पुल के निचे मिला नवजात शिशु मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस ने नव जाता शिशु को कब्जे में लेते हुए भेजा अस्पताल।

0
101



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। बांका ज़िला अंतर्गत फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र खेसर रामपूर मुख सड़क फुल्लीडुमर थाना से लगभग तीन सो मीटर के ही दुरी पर एक पुल के निचे सुबह सुबह एक नव जात शिशु को देखें जाने पर आप पास के लोगों का भिड देखने को लेकर भिड उमड पड़ी घटना रविवार के सुबह की है ।इस बात को लेकर फुल्लीडुमर बाजार में दिनभर चर्चा का विषय बना रहा स्थानीय लोगों एंव थाना के पुलिस के कथना नुसार स्थानीय प्राइवेट क्लीनिक में कुमारी लड़कियों का छुपे रुप से मोटी रकम लेते हुए गर्भ पात कराते हुए लोक लाज को छुपाने के लिए यह कु क्रित कार्य किया गया है । पुलिस के जानकारी के अनुसार नवजात शिशु कपड़े में लपेटे पोलीथीन में रखकर फेंका गया है जहां हाथ में लगाने बाला ग्लेप्प भी एक जोड़ा पाया गया है ।सुचना पुलिस को लगते ही फुल्लीडुमर थाना प्रभारी गुलशन कुमार सहायक थानाध्यक्ष शरद श्रीकांत,एस आई मनीष कुमार सिंह, संबंधित चौकी दार को लेकर घटना स्थल पर पहुंचे और नव जाता शिशु को कबजे में लेते हुए नियमानुकूल कागजी कार्रवाई करते हुए जांच हेतु सदर अस्पताल बांका भेज दिया गया है । प्रखंड मुख्यालय के अलावे अन्य क्षेत्रों में यह जोरों पर चर्चा हो रही है की प्रखंड क्षेत्र में झोला छाप डाक्टर ने कुकुरमुत्ते की तरह दर्जनों जगहों पर अवैध रूप से अपना किलनिक खोल खोल कर गुप्त रुप से भ्रुण जांच करते हुए मोंटी रकम कमाई कर इस घटना का अंजाम दिया जा रहा है ।एक तरफ सरकार के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा यह प्रचार प्रसार कराया जाता है की बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा दिया जाता है वही एक तरफ भ्रुण जांच छुपे रुप से कराते हुए नवजात शिशु का बेटी होने हत्या है रही है ।घटना जो भी हो थाना की पुलिस द्वारा सभी बिंदुओं को नजर मे रखते हुए गंभीरता से जांच पड़ताल में जुट गयी है । वहीं इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संजीव कुमार सिंह जानकारी लेने पर बताया गया है की स्थानीय बाजार में चल रहे सभी अवैध तरीके से प्राइवेट छोला छाप के किलीनीक पर छापा मारते हुए नियमानुकूल निश्चित तौर पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here