देशी चुलाई शराब के साथ एक शराब तस्कर गिरफ्तार।

0
42



Spread the love

जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,

बेतिया/वाल्मीकिनगर:- थाना क्षेत्र के भागलपुर सोहरिया गांव में गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में एक शराब के साथ शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
यह जानकारी देते हुए वाल्मीकि नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध शराब बेचे जाने की सूचना पर गांव में छापेमारी की गई। पुलिस वाहन को देखकर एक व्यक्ति क्रशर मशीन के पास से एक प्लास्टिक का थैला फेककर भागने का प्रयास करने लगा। पकड़ाये व्यक्ति से नाम-पता पूछने पर यह अपना नाम गेनू साह पिता शिवनाथ साह ग्राम भागलपुर सोहरिया थाना वाल्मीकिनगर बताया।तलाशी के क्रम में एक प्लास्टिक के थैला में रखा प्लाटिक की पन्नी में बंधा हुआ कुल-05 पन्नी प्रत्येक पन्नी-750 एम०एल० का 05X750-3.75 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद हुआ है। शराब तस्कर के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here