



जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,
बेतिया/वाल्मीकिनगर:- 21वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बगहा द्वारा आगामी 13 दिसम्बर को सीमा एकता दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य सीमा क्षेत्र में तैनात सशस्त्र सीमा बल के जवानों तथा जनता के बीच सौहार्द व एकता को और अधिक मजबूत करना है। कार्यक्रम के माध्यम से स्वास्थ्य तथा खेलकूद के प्रति जन-जागरूकता फैलाना भी प्रमुख लक्ष्य है।
मुख्य आयोजन बगहा में होगा, जहाँ बड़ी संख्या में प्रतिभागियों की उपस्थिति अपेक्षित है। इसके अतिरिक्त सीमा क्षेत्र के अलग-अलग स्थल बाह्य सीमा चौकी वाल्मीकि नगर, झंडू टोला, चकदहवा, रमपुरवा में
होंगी। कार्यक्रम के दिन समय-सारणी के अनुसार प्रातः 7 बजे प्रतिभागियों का समागम होगा।
प्रातः 7 बजकर 15 मिनट पर वरिष्ठ अधिकारी द्वारा वार्म-अप तथा निर्देश (ब्रीफिंग) दिए जाएंगे। प्रातः 7 बजकर 30 मिनट पर दौड़ का औपचारिक प्रस्थान संकेत (ध्वज-प्रारम्भ) किया जाएगा। प्रातः 8 बजकर 15 मिनट पर प्रतिभागियों के लिए विश्राम एवं हल्के अल्पाहार की व्यवस्था रहेगी। एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम।
प्रातः 8 बजकर 30 मिनट पर पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा।
इसके पश्चात् 8 बजकर 45 मिनट पर सामूहिक छाया चित्रण तथा सुझाव-साझा सत्र रखा गया है। कार्यक्रम का समापन प्रातः 9 बजे निर्धारित है। सशस्त्र सीमा बल द्वारा आयोजित यह सीमा एकता दौड़ न केवल स्वास्थ्य और खेल को बढ़ावा देगी, बल्कि सीमा क्षेत्र में सामुदायिक सहयोग, सौहार्द और विश्वास का नया आयाम स्थापित करेगी।इस कार्यक्रम में सभी शैक्षणिक संस्थानों, सामाजिक संगठनों, सरकारी विभागों, जनप्रतिनिधियों एवं नगरवासियों को आमंत्रित किया गया है। दौड़ आयोजन को लेकर बताया गया कि भारतीय सेना और सुरक्षा बलों ने अपने पराक्रम व बलिदान से सदैव राष्ट्र का गौरव बढ़ाया है। इसलिए समाज के हर वर्ग को इस तरह की पहल में शामिल होकर सकारात्मक संदेश देना चाहिए।










