



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। बांका जिला अंतर्गत फुल्लीडुमर प्रखंड के मुख बाजार में विहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय चन्द्रशेखर सिंह के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास करते हुए क्षेत्र की जनता के मांगों पर अस्पताल भवन का निर्माण कराया गया था । जहां एम बी बी एस चिकित्सक के साथ साथ ए एन एम के अलावे कमी कर्मी 24 घंटा सेवा देने का कार्य किया जाता था यहां पर चिकित्सकों के रहने के लिए क्वाटर ए एन एम के रहने के क्वार्टर साथ ही अन्य कर्मचारियों के रहने के क्वार्टर बना हुआ था।

ज्यों ज्यों समय बदलता गया परिवर्तन के कलावे इस अस्पताल का और गीरते हालत में परीवर्तन होते चला गया पुराने कुछ भवन आज भी पड़ा हुआ है जिसे देखने बाला कोई नहीं विभाग इतना लापरवाह हो गया है की उन्हें सिर्फ अपने वेतन से मतलव स्थानीय लोगों में से समाजिक कार्यकर्ताओं पूर्व मुखिया राजेश कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह , पूर्व 20 सूत्री सदस्य पप्पू सिंह , पूर्व मुखिया प्यारी देवी , पूर्व मुखिया रीता देवी , वर्तमान मुखिया चंपा देवी प्रतिनिधि सुदर्शन साह , सरपंच प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी,समाजासेवी सह प्रखंड 20 सूत्री सदस्य कुणाल भगत,समाज सेवी शंकर पासवान आदी अन्य लोगों के द्वारा अस्पताल के गीरते हालात पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए बताया है की पुराने कुछ भवन को जिला परिषद के अध्यक्ष के द्वारा तोड़ते हुए विना विभाग के आदेश से अपने मन मुताबिक एक छोटा सा लगभग 60 लाख के लागत से एक भव्य का निर्माण कराया गया है। जो स्वास्थ्य विभाग के अनुकुल नहीं है साथ ही इतना ही नहीं अस्पताल भवण के निजी जमीन के बिचो बिच पथ निर्माण विभाग के द्वारा विभाग से विना एन ओ सी लिए विना जानकारी दिए सड़क का निर्माण करा लाया गया है जो अस्पताल को दो भागों में विभक्त कर दिया गया है इस पर भी विभाग सोया रहा आज इसथिती इस अस्पताल का यह हो गया है की खेसर बाजार के सभी लोगों के लिए अस्पताल परी सर कचरे रखने का एक जगह बना हुआ है इसकी पूरी जानकारी रहने के बाबजूद भी इस ओर विभाग का कोई ध्यान नहीं जा रहा है पुराने भवण गंजा पिने बालों का अड्डा बना हुआ है।

जहां पर कयी बार छींट पुट घटना भी हुई है । कूछ समाजीक लोगों द्वारा यह भी बताया गया की चिकित्सक के अभाव में इस इलाके के मरीजों को जो समुचित व्यवस्था मिलनी चाहिए वह नहीं मिल पा रही हे ए एन एम एवं जी एन एम के सहारे दबाई वितरण कराते हुए खाना पूर्ति जरुर कर लिया जाता है पहले इस इलाक़े के महिलाओं का प्रसव भी कराया जाता था अब वह भी बंद कर दिया गया है लाचार बस लोगों को 10 किलोमीटर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर थाना पड़ता है इस संबंध में जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संजीव कुमार सिंह एवं प्रबन्धक विकास कुमार से जानकारी ली गयी तो बताया गया की एक आयुष चिकित्सक के सर अस्पताल में दिया गया है लेकीन कुछ दिनों से विमार चल रहे हैं यहां के लीपीक कर्मी घायल हैं कोई अता पता नहीं अस्पताल के चारों तरफ कचरे को शीघ्र हाफ सफाई कराई जायेगी।










