



बेतिया जिला ब्यूरो विवेक कुमार सिंह
बेतिया/वाल्मीकिनगर। शिक्षा विभाग बिहार सरकार द्वारा प्रत्येक विद्यालयों में बच्चों के मध्याह्न भोजन में ऑर्गेनिक खाद से उत्पादित हरी सब्जियां देने के लिए आदेश जारी किया गया है। ऑर्गेनिक खाद से उत्पादन होने वाले सब्जी के लिए सरकार द्वारा प्रत्येक विद्यालय में 5 हजार रुपए दिए जाते हैं।जिसके आलोक में वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत के ठाढ़ी गांव में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय परिसर के अतिरिक्त भूमि पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा उपजाऊ बनाकर ऑर्गेनिक खाद से सब्जी उत्पादन करने के लिए हरी सब्जियों के पौधे एवं बीज बोए गए हैं। उस भूमि को वाल्मीकिनगर निवासी संजय रौनियार द्वारा निजी जमीन बता उस, जमीन को खाली करने के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य को कहा गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक इस मुद्दे को वीएसएस के अध्यक्ष व ठाढ़ी गांव निवासी अजय कुमार के पास पहुंचाया। अध्यक्ष अजय कुमार द्वारा पंचायत के मुखिया को बुला इस मुद्दे को बताया गया। वहीं ग्रामीणों ने उस भूमि को विद्यालय की भूमि बता उसे किसी भी सूरत में संजय रौनियार को सौंपने से मना कर दिया। ग्रामीणों के द्वारा उस जमीन का कागज मांगा गया तो संजय रौनियार द्वारा कागज उपलब्ध नहीं कराया गया। ग्रामीणों के साथ भूमि विवाद को लेकर बैठक करने के लिए आए पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुमन कुमार सिंह ने संजय रौनियार एवं विद्यालय प्रबंधन को बताया कि विद्यालय की भूमि का पैमाइश होने के बाद हीं कोई फैसला लिया जाएगा। अगर वह भूमि उनके निजी जमीन का भाग है, तो दिया जाएगा, अन्यथा तब तक विद्यालय द्वारा पोषण वाटिका के तहत काम जारी रहेगा।










