



जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह
बेतिया/वाल्मीकिनगर:- वीटीआर के जंगल से भटककर रिहायशी इलाके में तेंदुआ का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन जंगल से निकलकर चहलकदमी करते हुए तेंदुआ वनवर्ती गांवों में घुसकर वहां के पालतू पशुओं का शिकार कर रहा है। जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है। मंगलवार की दोपहर एक तेंदुआ वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के ऊपरी शिविर गांव के समीप झाड़ियों में घुस गया। जहां उसने संजय राऊत की एक बकरी का शिकार कर लिया। तेंदुए के भय से अन्य बकरियों का समूह शोर करने लगा तब, उनकी आवाज सुनकर पशुपालक झाड़ियों की ओर दौड़े। तो पाया कि झाड़ियों में एक तेंदुआ बकरी को मारकर खा रहा है। मौके पर लोग समूह बनाकर उस तेंदुए को खदेड़ने का प्रयास करने लगे। तब जाकर तेंदुआ समीप के जंगल में शिकार को लेकर जा घुसा। इस घटना की सूचना पशु पालक ने वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र कार्यालय को दिया। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रेंजर अमित कुमार ने वनकर्मियों की टीम मौके पर भेजी। जहां उन्होंने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। संवाद प्रेषण तक बकरी का शव अप्राप्त है।










