



प्रस्तावित कालीधाम कॉरिडोर के समीपवर्ती किशुन बाग मंदिर परिसर की चहारदीवारी के साथ परिसर सौंदर्यीकरण की निविदा जारी,
बोर्ड से पारित इसकी योजना के आधार पर नगर निगम प्रशासन ने नियमानुसार इसकी निविदा भी करा दिया गया है प्रकाशन,
बेतिया। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि दशकों से उपेक्षित और बदहाल नगर के ऐतिहासिक किशुन बाग मंदिर को सुरक्षित और मूल स्वरूप में सुसज्जित बनाया जाएगा। इसकी एक महत्वपूर्ण योजना नगर निगम बोर्ड से पारित होने के आधार पर नगर निगम प्रशासन द्वारा इसकी नियमानुसार निविदा भी जारी कर दी गई है। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि बेतिया राजकाल में स्थापित ऐतिहासिक धरोहरों को उपेक्षा जनित स्थिति से उबारना शुरू से ही उनकी प्राथमिकता रही है।

उसी कड़ी में प्रस्तावित मां कालीधाम कॉरिडोर के समीपवर्ती किशुन बाग मंदिर परिसर की चहारदीवारी के साथ परिसर का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। इसके साथ ही मूल मंदिर के मूल स्वरूप को सुरक्षित रखने के साथ उसके फर्श पर टाइल्स आदि लगाने की भी योजना को नगर निगम बोर्ड द्वारा स्वीकृति प्रदान करने के आधार इस योजना की निविदा जारी की गई है। महापौर ने बताया कि निविदा प्रक्रिया पूरी होने के आधार इस महत्वपूर्ण योजना को नियमानुसार निर्धारित समयसीमा में पूरा कराया जाएगा।










