फुल्लीडुमर मुख बाजार में गुरुवार को परमानन्द देव के मकान में चौधरी लाइब्रेरी का फीता काटते हुए किया गया समारोह पूर्वक उद्घाटन।

0
42



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। बांका जिला अंतर्गत फुल्लीडुमर प्रखंड मुख्यालय मुख्य बाजार में आज गुरुवार को शिक्षा का अलख जगाने को लेकर परमानंद देव के मकान में आधुनिक सुविधाएं से परी पूर्ण कयी प्राइवेट स्कूलों के प्राचार्य एवं सहायक शिक्षकों एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों के उपस्थित में समारोह पूर्वक उद्घाटन किया गया चौधरी लाइब्रेरी का उद्घाटन संस्थान के डायरेक्टर मृत्युंजय चौधरी ,उड़ान अकादमी के प्राचार्य बीके सिंह , एशियन पब्लिक के प्राचार्य अनिल कुमार यादव,शिक्षक निलेश निगम ,अंकित कुमार, रघुवीर प्रताप,द्वारा संयुक्त रुप से उपस्थित होकर फिता काटते हुए उद्घाटन किया गया। इस मोके पर लाइब्रेरी के डायरेक्टर मृत्युंजय कुमार चौधरी ने बताया की इस लाइब्रेरी में कुल 40 छात्र, छात्राओं की बैठने का सुगम व्यवस्था संस्थान की ओर से किया गया है ।साथ ही सुगम व्यवस्था के रुप में लाइब्रेरी में ही सी टी बी केमरा, वाई-फाई, आनलाईन पढ़ाने की पूर्ण व्यवस्था,साथ ही छात्राओं को लेकर अलग अलग सुविधा उपलब्ध कराई गयी है उद्घाटन मोके पर मुख रुप से संचालक राहुल कुमार, अंकित कुमार, गुलशन कुमार, कुणाल कुमार , सचिन कुमार ,आशीश कुमार चौधरी, राजलक्ष्मी, अमित कुमार, सिंह,सुबोध कुमार, कुंदन कुमारी,कैलाश चौधरी,इसके अलावे भी काफी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here