टेंगपाजा खेल मैदान पर फुटबाल टूर्नामेंट का किया गया आयोजन।

0
51



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। बांका जिला अंतर्गत फुल्लीडुमर प्रखंड के ग्राम पंचायत फुल्लीडुमर के अधिन आदीवासी टोला टेंगपाजा गांव के खेल मैदान में आज गुरुवार को फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया जिसका उद्घाटन पंचायत के मुखिया साइमन मरांडी पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि नंदलाल यादव, वार्ड सदस्य प्रकाश राय ,के द्वारा संयुक्त रुप से पिता काटते हुए किया गया उद्घाटन।दिए जानकारी के अनुसार उद्घाटन मैच के दिन आज गुरुवार को साबैजोर,पिरौटा, ब्लेक लीगल खैरीखाद,एसके ब्लेक डायमंड मोदी कुरा,बासमता बैंसी विहार,बिकास बेस्ट 11,राहरडीह,मंजूरा, हैप्पी ब्लेक एफ सी पीरहमा मुर्मू बयार पुरनाडीह, सोरेन स्टर,बुलेट एफ सी सहमता के बिच फुटबॉल टूर्नामेंट का खेल खेला गया ।

मैच के सफल संचालन को लेकर मैच आयोजन समिति के अध्यक्ष लाल टुडू, सचिव प्रमोद मुर्मु, कोषाध्यक्ष रघुनाथ किस्कू साथ ही सदस्य के रुप में पप्पू हंसदा,बुलेट मरांडी,अजीत मुर्मू, राहुल टुडू,देव लाल किस्कू,कैलाश किस्कू, के द्वारा सक्रिय भूमिका निभाया गया मैच का आंखों देखा हाल रघुनाथ किस्कू द्वारा सुझाया था रहा था इस मोके पर परमानंद मंडल,पंचलाल यादव,रंजय यादव,हिरदय मुर्मू,नवीलाल मुर्मू, परमानन्द ठाकुर ,इसके अलावे भी काफी संख्या में दर्शक लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here