फुटबॉल मुकाबले में आजमगढ़ ने अमवा मझार की टीम को पांच गोल से किया पराजित।

0
737

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट……

बेतिया/मझौलिया। रामदयाल सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय अमवा मझार के खेल मैदान में आयोजित
राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट में आजमगढ़ की टीम ने स्थानीय अमवा मझार की टीम को एकतरफा मुकाबले में 5 गोल से पराजित कर सनसनी फैला दी ।अपनी टीम को हारता देख दर्शक काफी मायूस थे तथा स्टेडियम में चारों तरफ शांति ही शांति दिखाई दे रही थी। इस अवसर पर उपप्रमुख नरेश यादव ,अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद, संयोजक वीर नारायण प्रसाद, अशोक पटेल, सचिव अरुण कुमार , व्यवस्थापक विनय कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष पूर्व मुखिया कमल देव प्रसाद, ललन साह, प्रताप मेहता ,अनूप कुमार ,मनोज प्रसाद, जगदीश मुखिया, उदय कुमार ,मुन्ना कुमार ,दिलीप प्रसाद ,चंद्रशेखर प्रसाद सिन्हा, अनिल कुमार भास्कर , हीरामन प्रसाद, उपसचिव त्यागी बाबा उर्फ हिटलर बाबा, मुखिया लाल देवराम ,पंकज कुमार आदि उपस्थित थे। अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आजमगढ़ और नेपाल के बीच आगामी 12 फरवरी को खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here