जीविका संगठनके माध्यम से आदीवासी समाज के टोला मोहल्ला में मतदाता जागरूकता अभियान को चलाते हुए किया गया जागरुक।

0
22



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। बांका जिला के फुल्लीडुमर प्रखंड अंतर्गत भितिया पंचायत के बनरचुआ आदीबासी टोला ,मोहली टोला ,रगियां आदीबासी टोला के जीविका से जुड़े आदि बासी महिलाओं के द्वारा दर्जनों के संगठन में ढोल नगाड़े के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई और इसके साथ ही 11 नवंबर को पहले मतदान बार जलपान करने का अपील किया गया साथ ही सुलभ साथ बजे से संध्या 05 बजे तक ही मतदान होने का समय बताया गया संथाली लोकगीत गाकर महिलाओं को मत का प्रयोग करने को लेकर जागरुक किया गया ।इस अभियान के साथ जीविका से जुड़े ग्राम संगठन के लेखा पाल रानी कुमारी , प्रियंका कुमारी , करिश्मा कुमारी,रुपा कुमारी संगीता कुमारी सुभाष कुमार , कृष्ण देव कुमार ,आनंद कुमार पंजीयारा,नंद किशोर कुमार , प्रियंका कुमारी,रंजना कुमारी ,आदी लोगों के द्वारा भाग लिया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर प्रखंड प्रबंधन सुश्री अंजली श्रेया, क्षेत्रीय समन्वयक अमीत कुमार, सामुदायिक समन्वयक गौतम शंभू, देबोली मैम,आरफीन के साथ साथ महिला भी जुड़ी हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here