10+2 उच्य विधालय बाला देव ईटहरी के छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गयी मतदाता जागरूकता रैली।

0
21



Spread the love


सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। प्रखंड मुख्यालय में स्थीत प्लस टू उच्च विद्यालय बालादेव ईटहरी फुल्लीडुमर के छात्र छात्राओं के द्वारा 11 नवंबर 2025 को 163 बेलहर विधानसभा होने वाले चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक कर रहने के लिए जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी बांका के निर्देश पर छात्रा की एक टोली अपने हाथों में बैनर लेती हुई प्रखंड मुख्यालय से लेकर मुख्य सड़क होती हुई पुरे बाजार भ्रमण करते हुए मतदाता जागरूकता अभियान चलाते हुए जागरूक करने का काम किया गया मोटे पर बि डी ओ अमीत प्रताप सिंह सीओ मनोज कुमार , प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सह प्रभारी प्राचार्य शिक्षा पदाधिकारी फुल्लीडुमर मनोज प्रभाकर विधालय के प्राचार्य साथ चल रहे थे ।मोटे पर बि डी ओ ने कहा की लोक तंत्र में वोट देना मेरा अधिकार है एक एक वोट से ही लोकतंत्र मजबूत होता है एक दिन का यह लोकतंत्र का पर्व पांच साल का कार्य करने का अधिकार प्रदान करता है।यह सबसे बड़ी ताकत है इस लोक तंत्र को अपने एक एक वोट डाल कर मजबुत करें और अपने अधिकार को पहचानें अपने नजदीकी मतदान केंद्र पर स समय 11 नवंबर को सुबह 07 बजे मतदान केंद्र पर पहुंचे और मतदान करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here