उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बेलहर विधानसभा के अंतर्गत तरैया खेल मैदान में महागठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे।

0
156



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। बांका जिला अंतर्गत 163 बेलहर विधानसभा 11नवंबर 2025 को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश राज्य के समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बांका लोकसभा के जद यू सांसद के पुत्र महागठबंधन के प्रत्याशी चाणक्य प्रकाश रंजन के पक्ष में एक बेलहर प्रखंड के तरैया खेल मैदान के प्रांगण में एक विशाल जनसभा को संबोधित करने को लेकर बुधवार को दिनके तीन बजे पहुंचे। कार्य क्रम का अध्यक्षता बेलहर प्रखंड के राजद अध्यक्ष मनोज यादव के द्वारा किया गया।सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विपक्ष के सरकार पर निशाना साधते हुए खटारा सरकार को उखाड़ फेंकने को लेकर जनसभा में उपस्थित हजारों के संख्या में लोगों से अपील किया गया वहीं विहार के पुलिस प्रशासन पर भी निशाना साधते हुए कहा की यहां की पुलिस प्रशासन आमजनों की थाना पहुंचने के पहले पौकेट टटोलते हैं । जबकि उत्तर प्रदेश के पुलिस प्रशासन के लिए विभिन्न हाईटेक आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराए गए थे ।बेहतर शिक्षा को लेकर छात्र, छात्राओं को टैब उपलब्ध कराया गया था ।जना सभा में उपस्थित आमजनों से कहा की सत्ता परिवर्तन अति आवश्यक है तब ही देश में परिवर्तन होगा। तेजस्वी यादव के द्वारा विहार के महिलाओं के विकास के लिए माय बहिन योजना के तहत प्रति माय बहिन को 2500रुफये प्रति माह देने का घोषना किया गया है केंद्र सरकार के द्वारा 15 लाख रुपये देने की घोषना झुठा जुमला बाजी था वहीं भोली भाली महिला को 10,000 दस हजार देकर ठग रहा है जनसभाओं में उपस्थित लोगों से महागठबंधन के 163 बेलहर विधानसभा के प्रत्याशी चाणक्य प्रकाश रंजन के लालटेन छाप पर ई भी एम के बटन दबाकर वोट देने को लेकर अपील किया गया ।इस मोके पर बांका जिला राजद अध्यक्ष अर्जून ठाकुर, फूललीडुमर प्रखंड के पूर्व प्रमुख सह स समिति सदस्य रामानन्द यादव, जिला युवा राजद अध्यक्ष विशाल यादव, राजहंस पंडित,हबीब अंसारी ,सहीत लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here