



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका।
बिहार/बांका। बांका जिला अंतर्गत बेलहर विधानसभा, कटोरियां विधानसभा, अमरपुर विधानसभा,बांका विधानसभा, धोरैया विधानसभा पड़ता है जहां सिने मुकाबला एन डी ए और यहां गंठबंधन में होने जा रहा है लिये 2020 के विधानसभा चुनाव में धोरैया विधानसभा छोड़ सभी चार विधानसभा में एन डी ए के प्रत्याशी की जीत हुई थी इस वार के 2025 विधानसभा चुनाव में बेलहर में राजद ने अपने प्रत्याशी रामदेव यादव को बदलते हुए बांका के जदयू के सांसद गिरीधारी यादव के पुत्र चानक प्रकाश रंजन को प्रत्याशी बनाया है जबकि एन डी ए के द्वारा मनोज यादव को ही फिर से प्रत्याशी बनाते हुए मैदान में उतारा गया है । कटोरियां विधानसभा के पूर्व विधायक राजकिशोर यादव उर्फ पप्पू यादव जो वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी सदस्यता ग्रहण करते हुए एनडीए प्रत्याशी 163 बेलहर विधानसभा में मनोज यादव के प्रचार प्रसार में अपने सहयोगी साथियों के साथ जोर जोर से प्रचार प्रसार में भिड गए हैं । मंगलवार को बेलहर विधानसभा के फुल्लीडुमर प्रखंड अंतर्गत पुरानी राता गांव में अपने कामी समर्थको के साथ प्रचार प्रसार के दौरान मुलाकात में चुनावी हाल चाल की जानकारी लेने पर बताया की की कुल प्रत्याशि में से सिंधी लडाई राजद,जद यू में है लेकीन एन डी ए प्रत्याशी के जीत में कोई संकाय नहीं है लिये चुनाव से इस बार ज्यादा मतों से मनोज यादव जीत हासिल करेंगे और बांका जिले के सभी पांचों विधानसभा में एन डी ए के प्रत्याशी जीत हासिल करते हुए नितीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने का काम किया जायगा सांसद गिरिधारी यादव के दो रंगी चाल पर पुछने पर पूर्व विधायक राजकिशोर यादव उर्फ पप्पू यादव ने बताया की जैसी करनी वैसी भरनी की कहानी सांसद को चुनाव के बाद हो जायगा इस मोटे पर पूर्व विधायक के साथ बेलहर विधानसभा के चुनाव प्रभारी सुल्तानगंज निबासी संजीव कुमार भी मौजूद थे।इसके अलावे जद यू के फुल्लीडुमर प्रखंड के कार्य कारी अध्यक्ष विवेकानंद तांती पूर्व मुखिया संजीव कुमार मंडल,के साथ साथ क्षेत्र के दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।










