



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। बांका जिला अंतर्गत फुल्लीडुमर प्रखंड में मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी बांका के निर्देश के आलोक में प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी फुल्लीडुमर अमीत प्रताप सिंह के द्वारा आंगनबाड़ी के सभी प्रर्यवेक्षिका, सेविका सहायिका एंव जीविका दीदी के साथ बैनर लिए हुए प्रखंड मुख्यालय से पूरे फुल्लीडुमर बजार मुख सड़क होते हुए मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर भ्रमण किया गया इस दौरान जीविका दीदी एवं सहायिका के द्वारा नारा भी लगाया गया की मेरा वोट मेरा अधिकार,

पहले मतदान फिर जलपान ,इन नारों के साथ पुरे बाजार भ्रमण कराते हुए प्रखंड मुख्यालय में वापस आकर जागरुकता रैली को समाप्त किया गया इस मोके पर जागरूकता अभियान के साथ अंचलाधिकारी मनोज कुमार भी साथ चल रहे थे इस अभियान में जुटे बि डी ओ अमीत प्रताप सिंह से जानकारी लेने पर बताया की विहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025/163 बेलहर विधानसभा के अंतर्गत फुल्लीडुमर प्रखंड में जिला पदाधिकारी बांका के निर्देश के आलोक में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई है सुबह 07 बजे से संध्या 06 बजे तक मतदान कराईं जायेगी अपना अपना मतदान का प्रयोग निश्चित करें।










