बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए प्रत्याशी जयंत राज के पक्ष में सभा को संबोधित करने मुख्यमंत्री सोमवार को पहुंचे शंभूगंज।

0
53



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। बिहार विधानसभा चुनाव द्वितीय चरण 11 नवंबर 2025 बांका जिला सभी पांचो विधानसभा पर मतदान होना है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 3 नवंबर 2025 सोमवार को दिन के 1:00 बजे बांका जिले अमरपुर विधानसभा क्षेत्र शंभूगंज प्रखंड मुख्यालय द्वारका अमृत अशर्फी उच्च विद्यालय शंभूगंज परिसर में चुनावी आम सभा को संबोधित करने को लेकर जदयू के प्रत्याशी जयंत राज के पक्ष में आ रहे हैं इसके लिए प्रशासनिक अस्तर से सभी प्रकार की तैयारी कर ली गई है सभा स्थल से कुछ दूरी पर हेलीपैड बनाया गया जहां से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चार चक्का वाहन से सभा स्थल तक लाया गया सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि 24 नवंबर 2005 ईस्वी में सरकार का गठन हुआ है उस वक्त से हीआज तक बिहार में जो विकास हुआ है ।

पीछे 15 साल की सरकार ने राज्य का विकास नहीं परिवार का विकास किया है उसे वक्त पूर्ण जंगल राज था पहले की सरकार के राज्य में ना बिजली थी ना सड़क था नो शिक्षा की कोई व्यवस्था थी हिंदू मुस्लिम की लड़ाई हुआ करता था 2005 ई के बाद से बिहार एक विकसित राज्य में जाना जा रहा है सड़कों का जाल बिछाया गया शिक्षा की व्यवस्था बिजली की व्यवस्था चिकित्सा की व्यवस्था हिंदू मुस्लिम की विवाद की व्यवस्था कब्रिस्तान की घेराबंदी नल जल योजना पंचायत सरकार भवन का निर्माण महिलाओं को पंचायती राज व्यवस्था में 50% आरक्षण महिलाओं को नौकरी में 35% आरक्षण इन तमाम विकास से बिहार काफी आगे बढ़ा है केंद्र सरकार के द्वारा भी राज्य को विकसित करने के लिए काफी मदद किया जा रहा है केंद्र और राज्य की सरकार मिलकर बिहार का चौमुखी विकास हुआ है मुख्यमंत्री ने जयंत राज के पक्ष में मतदाताओं को अपना एक-एक कीमती वोट देने को लेकर अपील किया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंच पर पहुंचते ही सभा में उपस्थित हजारों की संख्या में श्रोताओं को हाथ हिलाकर संबोधित किया मंच पर उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष जदयू के जिला अध्यक्ष के द्वारा मुख्यमंत्री के आगमन पर नरेंद्र मोदी जिंदाबाद नीतीश कुमार जिंदाबाद जीतन रामोजी जिंदाबाद चिराग पासवान जिंदाबाद उपेंद्र कुशवाहा जिंदाबाद का पुरजोर नारा लगाया सभा स्थल में उपस्थित हजारों की संख्या में लोगों ने भी मुख्यमंत्री का अभिवादन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here