




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। बांका जिला अंतर्गत फुल्लीडुमर प्रखंड के खेसर तारा पूर जलानी पथ जा बाबा स्थान के पास संत मेरीस पब्लिक स्कूल खेसर के प्रांगण में रविवार को सात विद्यालयों के छात्र छात्रों का क्यूज एवं सतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम प्रारंभ पूर्व सभी विद्यालयों से आए प्राचार्य के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करते हुए उद्घाटन किया गया (१) संत मेरीस पब्लिक स्कूल खेसर जिला बांका (२)संत मेरीश इंगलीश स्कूल बरविघा जिला शेखपुरा (३)संत मेरीस इंगलीश स्कूल सूर्य गढ़ा जिला लखीसराय (४)संत मेरीश इंगलीश स्कूल चकाई ज़िला जमूई (५)संत मेरीस पब्लिक स्कूल चांदन जिला बांका (६) संत मेरीस स्कूल खजरोटा जिला खगड़िया (७) संत मेरीस इंगलीश स्कूल विद्यापति जिला समस्तीपुर
इन तमाम विधालयो से चयनित छात्र एवं छात्राएं इस प्रतियोगिता में भाग लेने अपने प्राचार्य एवं निदेशक के साथ पहुंचे हुए थे आज सभी विद्यालयों के छात्र छात्राओं के द्वारा सतरंज एवं क्यूज प्रतियोगिता में सफल छात्राओं को पारितोषिक भी वितरण किया गया।
क्यूज प्रतियोगिता में साइंस,ग्रामर ,लिटरेचर, गणित ,जेनरलनौल,आदी विषयों से प्रशन के साथ तीन उत्तर थे सभी विद्यालयों से छह के संख्या में छात्र एवं छात्राएं थे इस कार्यक्रम में संत मेरीस पब्लिक स्कूल खेसर बांका के प्राचार्य एम बी जोशी (२)संत मेरीस इंगलीश स्कूल बरविघा शेखपूरा प्राचार्य दिबिन दास (३)संत मेरीस इंगलीश स्कूल स्कूल सूर्यगढा लक्खिसराय के। प्राचार्य टि जो तोमस एंव निर्देशक एलफोसा देवसीय (४)संत। मेरीस इंगलीश स्कूल चकाई जिला जमूई प्राचार्य से जी मैकी (५)संत मेरीस पब्लिक स्कूल चांदन जिला। बांका के प्राचार्य सूसेन अपराहा (६)संत मेरीस पब्लिक स्कूल खजरोटा जिला खगड़िया के सहायक प्राचार्य अभिषेक कुमार (७) संत मेरीस इंगलीश स्कूल विद्यापति जिला समस्तीपुर के निदेशक एतोमस इसके साथ ही इस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर सहयोग करने संत मेरीस पब्लिक स्कूल संग्रामपुर के प्राचार्य जीन्स आलोकसियस आये हुए थे।