




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। जिले के फुल्लीडुमर थाना के पुलिस के द्वारा शनिवार के रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यायालय बांका से निर्गत गिरफ्तारी वारंट के आधार पर थाना प्रभारी गुलशन। कुमार एवं अपर थानाध्यक्ष शरद श्रीकांत के सहयोग से साथ ही पुलिस बल के के साथ में बनरझोप गांव में छापामारी अभियान के दौरान मोहन साह एंव मुरारी साह दोनों सगे भाई पिता झीलों साह को गांव से ही गीरफदार कर लिया गया । इस संबंध में थाना अध्यक्ष गुलशन कुमार से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों गीरफदार वारंटी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर में स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए नियमानुकूल कागजी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए पुलिस सुरक्षा में न्यायालय बांका भेज दिया गया है।