भगवान सभी अहंकारियों का अहंकार खंड-खंड कर देते हैं -: पं० सौरभ तिवारी

0
80



Spread the love

बगहा। बगहा अनुमंडल अंतर्गत मधुबनी प्रखंड स्थित स्थानीय समाजसेवी पप्पू गुप्ता पूर्व सभासद के नेतृत्व में सुरेंद्र गुप्ता के निवास पर हो रहे श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के षष्ठम दिवस को विद्वान कथावाचक पंडित सौरभ तिवारी ने कथा का रसपान कराते हुए कहा कि, भगवान श्री कृष्ण ने कामदेव का अहंकार तोड़ा था, उन्हें अपनी सुंदरता पर काफी घमंड था। साथ ही देवराज इंद्र का अहंकार सप्तकोस के गोवर्धन पहाड़ को उठाकर बाएं हाथ की सबसे छोटी उंगली पर धारण कर सारे बृजवासियों की रक्षा करते हुए तोड़ दिया। इस कथा के माध्यम से व्यक्ति को अहंकार से सदैव दूर रहने की उन्होंने सलाह दी। उन्होंने कहा कि हर धर्म के श्रोताओं को पाकर मैं धन्य हुआ।
इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य पं०भरत उपाध्याय गुरु जी को सम्मानित करते हुए सौरभ तिवारी जी ने कहा कि-भक्त भागवत सेवी कर्त्तव्य परायण अपने श्रेष्ठ कार्यों के द्वारा आमजन को सन्मार्ग पर चलने की प्रेरणा देने बाले सुसंस्कृत, सुमधुर शब्दों को अपने जीवन में उतारने बाले सभी के प्रति उदारता रखने वाले श्रेष्ठ गुरुजी हम लोगों के मार्गदर्शक हैं।
इस अवसर पर समाज सेवी राजेश कुशवाहा द्वारा सर्वश्री शशांक मणि त्रिपाठी, महेश्वर उपाध्याय, निलेश तिवारी, अंबरीष मणि,अहमद देवान, गुलाब सैनी सहित दर्जनों लोगों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्रीनिवास मणि त्रिपाठी, धीरेंद्र मणि त्रिपाठी, पंडित योगेश्वर उपाध्याय, गोधन यादव, दिनेश कुमार गुप्ता, विनय गुप्ता, विवेक गुप्ता, पवन गुप्ता सहित सैकड़ो लोगों ने कथा श्रवण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here