प्रभात खबर समाचार पत्र में छपे खबर पर विभागीय अधिकारियों के द्वारा रोड का किया जांच पाई अब नियमितता होगी कार्रवाई।

0
71



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। बांका जाला के फुल्लीडुमर प्रखंड अंतर्गत रामपूर फुल्लीडुमर आर सी डी रोड हथिया पाथर खबास 3400किलो मीटर का मरम्मती का कार्य एक करोड 38 लाखके लागत से कराया जा रहा है जो गुनबता पूर्ण कार्य नहीं हो पाने को लेकर आधा दर्जन से ऊपर गांव के लोगों द्वार विरोध प्रदर्शन करते हुए विभाग के प्रति एवं विहार सरकार के विरोध में नारा बाजी करने का कार्य किया गया था समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ समाचार पर विभाग के आलाधिकारी के द्वारा संज्ञान लेते हुए 09 अक्टूबर 2025 शुक्रवार को ग्रामीण कार्य विभाग बांका के कनीय अभियंता सुजीत कुमार एवं सहायक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग बांका नंदकिशोर शर्मा उक्त स्थल पर रोड को जांच करने पहुंचे जहां पर ग्रामीण के दर्जनों युवा जोश बुजुर्ग उपस्थित थे विभागी पदाधिकारी के द्वार बताया गया की 3400 मीटर रोड में से काली करन तैईस लाख बाबन हजार का कार्य करना है जब की पी सी सी 14.50 मीटर 36 लाख 65 हजारके लागत से बनना है बताया गया है की कुछ तक्नीकी तुरूटी हुई है जिसे संवेदक के द्वारा पूरा किया जायगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here