सामुदायिक भवन निर्माण कार्य को दबंगों द्वारा रोकने के विरोध में महादलित परिवार के दर्जनों लोगों द्वारा अंचल अधिकारी को दिया आवेदन।

0
75



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। बांका जिले के फुल्लीडुमर प्रखंड के तेलिया पहाड़ पंचायत के पथांय दलित टोला में विधायक मनोज यादव के द्वारा अपने ही कोटा से सामुदायिक भवन निर्माण कार्य को लेकर रासी का आवंटन किया गया था इसी आधार पर इसी आधार पर अंचलाधिकारी मनोज कुमार के द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र भी दे दिया गया इसके बाबजूद भी कुछ विरोधी दबंगों द्वारा महादलित परिवार को सामुदायिक भवन निर्माण कार्य में रोक लगाई जा रही है।इस बात को लेकर गुरूवार को एक दर्जन से अधिक पथांय दलित टोला के महिलाएं अंचल कार्यालय फुल्लीडुमर पहुंच कर एक लिखित आवेदन अंचलाधिकारी मनोज कुमार को देने का कार्य किया गया है । आवेदन प्राप्त होते ही अंचलाधिकारी मनोज कुमार एवं फुल्लीडुमर थाना के थानाध्यक्ष गुलशन कुमार पथांय दलित टोला पहुंच गया और बस्तु आस्थित को जानते हुए दोनों पक्षों से जानकारी देते हुए दिए गए अनापत्ति प्रमाण पत्र खाता 31 खसरा 51 पर ही बगल हठ कर बनाने को लेकर आदेश दिया गया है । दलित महिलाओं के द्वारा अंचल कार्यालय के समक्ष रामचंनदर पुर गांव के दबंगों के विरोध में नारा दबंगों द्वारा सरकारी जमीन को लूट करना बंद करो के नारे लगाए जा रहे थे जब की दिए गए आवेदन पत्र में खुल कर किसी व्यक्ति का नाम नहीं दिया गया था कि किस व्यक्ति के द्वारा निर्माण कार्य को रोका जा रहा है सिर्फ गांव का नाम रामचंदर पूर दरसाया गया है ।इस मोके पर आवेदन पत्र देने महेंश मांझी ,सीता राम यादव, भोला कुमार,मीरा देवी राजेश कुमार,विनोद मांझी ,मैया लाल यादव ,जुगल यादव ,रवि मांझी , जागेश्वर मांझी इस संबंध में अंचलाधिकारी मनोज कुमार से जानकारी लेने पर बताया की आवेदन के आलोक में स्थलीय निरीक्षण किया गया दोनों पक्षों की बातों को सुनते हुए मामला को दोनों पक्षों को समझाते हुए उसी आते खबरें के जमीन पर थोड़ा बगल हटते हुए बनाने को लेकर कहा गया जो दोनों पक्षों के द्वारा बातों को मान लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here