




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। विधान सभा चुनाव को लेकर प्रखंड सभा भवन फुल्लीडुमर में प्रखंड के सभी बि एल ओ के साथ बि डी ओ अमीत प्रताप सिंह के अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित करते हुए कयी प्रकार के आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए बताया कि फार्म 6/7/8 का पालन करते हुए प्रतिवेदन प्रखंड निर्वाचन कार्यालय फुल्लीडुमर में शीघ्र जमा करें या की निर्वाचन कार्य में किसी प्रकार की कठिनाइयां नहीं हो मतदाता का नाम छुटे नहीं मृतक मतदाता सूची से हटाया जाय साथ ही मतदान केन्द्रों का भी भौतीक सत्यापन का भी रिपोर्टर मांगा गया है।