साथ जिएंगे साथ मरेंगे, का वचन निभाने के लिए सुहागिनों ने किया करवाचौथ का व्रत।

0
82



Spread the love

सुहागिनों ने माता करवा की पूजा-अर्चना कर धूमधाम से मनाया करवा चौथ का पर्व

जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,

बेतिया/वाल्मीकिनगर:- सुहाग की लंबी उम्र और दांपत्य जीवन में खुशहाली के साथ मनाएं जाने वाला त्यौहार करवाचौथ थाना क्षेत्र में धूमधाम के साथ मनाया गया।सुहागिनों द्वारा सुबह से ही निर्जला व्रत रखकर अपने सुहाग की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना की। शुक्रवार को सुहागिनों ने परम्परागत तरीके से सुबह से ही व्रत रखा ओर दोपहर बाद एकत्र होकर पूजा-अर्चना की।

बाजारों में रौनक

इस त्यौहार की तैयारी में सुहागिनें कई दिनों से लगी हुई थी। करवाचौथ के इस त्यौहार को लेकर कस्बें के बाजारों में रौनक छाई हुई थी। सौंदर्य प्रसाधनों और चूड़ियो की दुकानों पर महिला ग्राहकों की भारी भीड़ लगी हुई थी। इस व्रत को चंद्रमा को देखकर, अर्घ देकर खोलने का प्रावधान हैं। जिसके लिए सुहागिनें देर रात तक चंद्रमा के दर्शनों की प्रतिक्षा करती रहीं।ऐसी मान्यता है कि करवाचौथ का व्रत सती सावित्री के समय से शुरू हुआ था। उस दिन कार्तिक शुक्ल पक्ष की चौथ थी। यमराज सत्यवान के प्राण हर कर ले गए। तब सावित्री भी उनके पीछे पीछे गई और यमराज से अपने पति को बचा कर ले आई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here