




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। जिले के खेसर थाना की पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कोर्ट वारंटी एन बी डबलु को थाना क्षेत्र मध्य गिरी गांव से गीरफदार कर लिया गया है थाना अध्यक्ष सुप्रिया कुमारी के द्वारा बताया गया की उक्त गीरफदार दोनों व्यक्ति थाना क्षेत्र के मधय गिरी गांव के कम्पनी यादव तथा दुसरा गीरफदार व्यक्ति उपेनदर यादव बताया जाता है दोनों एक ही गांव मध्य गिरी गांव का बताया जा रहा है ।