




बेतिया/मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट..
बेतिया/मझौलिया। बेतिया के मझौलिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कुछ ग्रामीणों ने एक एम्बुलेंस को धक्का मारते हुए देखा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एम्बुलेंस स्टार्ट नहीं हो रही थी, जिस कारण ग्रामीणों ने मिलकर उसे धक्का देकर चालू करने की कोशिश की।
यह दृश्य अस्पताल परिसर में मौजूद अन्य लोगों के लिए चौंकाने वाला था। स्थानीय लोगों ने बताया कि एम्बुलेंस की नियमित देखभाल नहीं होने से अक्सर ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग से वाहन की मरम्मत और नियमित जांच की मांग की है।