




बगहा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत बथवरिया थाना के थानाध्यक्ष कामेश कुमार को बगहा पुलिस कप्तान सुशांत कुमार सरोज ने एक महिला की शिकायत पत्र पर जांच में दोषी पाए जाने पर बड़ी कार्यवाही करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है। बता दे कि बथवरिया थाना क्षेत्र की एक महिला ने एसपी के जनता दरबार में भू-विवाद में एकपक्षीय कार्रवाई की शिकायत की थी। जांचोपरांत महिला के आरोप को सही पाए जाने के बाद पुलिस कप्तान ने थानाध्यक्ष कामेश कुमार के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने की बात कही है। बथवरिया थाने की कमान अब अनुपम कुमार को सौंपी गई है। पुलिस कप्तान सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि पुलिस अधिकारियों द्वारा पक्षपातपूर्ण कार्रवाई स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस को हर मामले में निष्पक्ष रहकर आम जनता को न्याय दिलाना है। नवागत थानाध्यक्ष अनुपम कुमार के आने से थाना क्षेत्र में निष्पक्ष कार्यप्रणाली की उम्मीद जगी है। इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में संदेश गया है कि जनता की शिकायतों पर गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी।