




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। बांका जाला के फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के पंचायत केंदुआर के झाझा गांव में आपसी विवाद को लेकर एक सन्नीकी युवक ने एक आठ वर्षिय बच्ची को कमी बार उठा उठा कर पटक दिया बच्ची बेहोशी की हालत में हो गयी परीजनो द्वारा जब इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर लेग्या तो डाक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया यह घटना झाझा गांव में आग की तरह फ़ैल गया परिजनों द्वारा इस घटना की जानकारी फुल्लीडुमर थाना प्रभारी को देने का काम किया घटना की सुचना पाते ही थाना अध्यक्ष गुलशन कुमार अपने सहायक थानाध्य शरद श्री कांत एवं अन्य पुलिस बल को लेकर झाझा गांव पर पहुंचे और घटना के 24 घंटा के अंदर ही नाम जद अभियुक्त को गीरफदार कर लिया गीरफदार अभियुक्त का नाम पंकज यादव बताया जा रहा है थाना अध्यक्ष के द्वारा बताया गया की उक्त गीरफदार व्यक्ति को स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए पुलिस के सुरक्षा में बांका न्यायालय भेज दिया गया है।