सीएसपी संचालक के गल्ला से 22 हजार की चोरी , साधुओं ने पानी पीने की इच्छा जताकर किया हाथ साफ।।

0
1026



Spread the love

बेतिया /मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट ।

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां दो साधु वेशधारी व्यक्ति ने परसा बाबुटोला में इंडोसलैंड बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को चकमा देकर 22 हजार रुपये चुरा लिए। घटना उस समय हुई जब साधु सीएसपी केंद्र पहुंचा और संचालक से पानी पीने की इच्छा जताई। साधु की वेशभूषा देखकर संचालक ने बिना संदेह किए पानी लाने के लिए केंद्र से बाहर चला गया। इस दौरान साधु ने गल्ला खोला और उसमें रखे 22 हजार रुपये लेकर चुपचाप फरार हो गया।

जब संचालक वापस लौटा तो गल्ला खुला मिला और रुपये गायब थे। संचालक ने घटना की सूचना तुरंत मझौलिया थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी को जप्त किया तथा दोनों साधु को हिरासत में ले लिया । थानाअध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि दोनों साधुओं की पहचान उत्तरप्रदेश मेरठ के किल्ला थाना क्षेत्र निवासी अनीश नाथ तथा मोनू नाथ के रूप में हुई है । सीएसपी संचालक अरमान आलम के आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here