ज्वेलरी शॉप से 7 लाख के आभूषण समेत 25 हजार नकद की चोरी, जाँच में जुटी मझौलिया पुलिस ।।

0
668



Spread the love

बेतिया /मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट ।।

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड अन्तर्गत पासवान चौक में एक बार फिर चोरी की बड़ी घटना सामने आई है।जहाँ सेंधमारी कर चोरो ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है । खबर के मुताबिक श्री दुर्गा ज्वैलर्स के प्रोपराइटर सुरज सोनी ने बताया कि बीती रात अपराधियों ने दीवार में सेंध लगाकर दुकान में प्रवेश किया है। करीब 7 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषणों के साथ 25 हजार नकद की चोरी हुई है।

घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई है। दुकानदार ने बताया कि सुबह जब वह दुकान पहुंचे तो पीछे की दीवार टूटी हुई मिली। अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। इससे यह आशंका जताई जा रही है कि चोरों ने काफी समय दुकान में बिताया और सुनियोजित ढंग से चोरी को अंजाम दिया है। दुकानदार ने घटना की लिखित सूचना मझौलिया थाना में दी है ।

थाना प्रभारी अवनीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गयी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। लगातार दो घटनाओं ने बाजार के व्यापारियों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस गश्ती पर सवाल खड़े किये जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here