




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। बांका जिला अंतर्गत फुल्लीडुमर प्रखंड के पथडडा पंचायत में आज शुक्रवार को मतगणना का कार्यक्रम संपन्न हुआ इस संबंध में प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड के पथडडा पंचायत में 9 जुलाई को मुखिया पद के लिए एवं वार्ड सदस्य एवं पांच सदस्य को लेकर चुनाव संपन्न कराया गया वार्ड सदस्य के लिए ग्राम पंचायत केंदुआर से वार्ड संख्या 06 से राजेश कुमार एवं वार्ड संख्या 13 से राकेश मेहता एवं ग्राम पंचायत सादपुर से पांच सदस्य वार्ड संख्या 12 से कंदना सोरेन निर्विरोध निर्वाचित हुए जबकि 11 जुलाई शुक्रवार को प्रखंड सभा का फुल्लीडुमर में मतगणना का कार्यक्रम संपन्न के दौरान मुखिया पद को लेकर रजनी गंध को 43 , दिनेश यादव को 341 , रोहित कुमार को 33 , श्वेता कुमारी को 1358 , संतोष कुमार को 1477 मत प्राप्त हुआ कुल मत 3252 पड़ा।
कुल 11 मतदान केंद्र बनाए गए थे। जबकि टोटल मतदाता 5839 थे इस दौरान संतोष कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी श्वेता कुमारी को 119 वोट से पराजित कर जीत हासिल किया है इस बात की घोषणा प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्ण कुमार के द्वारा किया गया घोषणा के बाद निर्वाचित मुखिया पद को लेकर संतोष कुमार को जिला सांख्यिकी पदाधिकारी भागलपुर आब्जर्वर के रूप में आए दुर्गेश रंजन एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी कृष्ण कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से जीत का प्रमाण पत्र मतगणना केंद्र सभा भवन फूली डूमर में थाना अध्यक्ष बबलू कुमार फुली डूमर एवं कोमियो सहयोगियों के उपस्थिति में दिया गया जीत की खबर सुनते ही मुखिया संतोष कुमार के समर्थन नारेबाजी करते हुए दुर्गा मंदिर पहुंचकर मां भगवती को प्रणाम करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया इस मौके पर सैकड़ो के संख्या में समर्थक लोग उपस्थित थे।