



जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,
बेतिया/वाल्मीकिनगर। गंडक नदी की बाढ़ के दौरान नदी से बहकर आए मगरमच्छ अब इलाके में दहशत मचाने लगे हैं। एक ऐसा ही वाकया रमपुरवा गांव से सामने आया है। जहां करीब दस फीट लंबा एक मगरमच्छ एसएसबी कैंप के समीप नाले में दिखा। मगरमच्छ को देखकर ग्रामीणों की सांसें थम गई। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई।
मगरमच्छ का सुरक्षित रेस्क्यू
इसके बाद वन विभाग की टीम मगरमच्छ का सुरक्षित रेस्क्यू करने में जुट गई। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। मगरमच्छ का रेस्क्यू करने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ का रेस्क्यू किया और उसके प्राकृतिक वास (गंडक नदी) में छोड़ दिया।
इस बाबत प्रभारी रेंजर आशीष कुमार ने बताया कि मगरमच्छ निकलने की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा गया। रेस्क्यू टीम ने ऑपरेशन चलाकर मगरमच्छ को अपने कब्जे में लेकर उसे गंडक नदी में छोड़ दिया है।










