



बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड अंतर्गत लगुनाहा चौतरवा पंचायत के वार्ड संख्या 03 में ग्रामीण आवास सहायक रवि कुमार के द्वारा आवास लाभुकों का भौतिक सत्यापन किया गया। जिसमें उप मुखिया मनोज यादव वार्ड सदस्य विजय साह भी जांच प्रक्रिया में उपस्थित रहे। जांच के दौरान लाभुकों के आवास की वर्तमान स्थिति, प्रस्तुत दस्तावेजों की प्रामाणिकता और योजना के निर्धारित मानकों के अनुसार पात्रता की गहन समीक्षा की गई। ग्रामीण आवास सहायक रवि कुमार ने बताया कि सरकार का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि योजना का लाभ वास्तविक और जरूरतमंद लोगों को ही मिले। इसी क्रम में सभी चयनित लाभुकों की स्थल जांच की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि जिन लाभुकों के दस्तावेज अधूरे पाए जाएंगे, उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे, जबकि अपात्र पाए जाने वाले लाभुकों के नाम सूची से हटाने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।










