बिहार संपादक संजय कुमार पाल
पूर्वी चंपारण/मोतिहारी। पताही प्रखंड के पताही बाजार समिति के प्रांगण में राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय उद्घाटन सह कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पंचायत स्तर से लेकर प्रखंड स्तर के कार्यकर्ताओं को माला पहनाकर और अंगवस्त्र शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजद के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष एवं शिवहर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी फैसल सैयद अली चिरैया विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अच्छेलाल यादव राजद के जिलाअध्यक्ष सुरेश यादव मधुबन विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मदन साह केसरिया विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी संतोष कुशवाहा, प्रदेश युवा अध्यक्ष सलमान साहब, पंचायती राज के प्रदेश अध्यक्ष पवन यादव, चिरैया राजद प्रखंड अध्यक्ष रामदरश पासवान सहित दर्जनों राजद नेता मंच पर उपस्थित थें। पंचायत से लेकर प्रखण्ड स्तर के कार्यकर्ताओं को फैसल शैयद अली, अच्छेलाल यादव, सुरेश यादव एवं अन्य नेताओं ने माला पहनाकर सम्मानित किया मंच का संचालन पताही राजद के प्रखंड अध्यक्ष अशोक सिंह चौहान ने किया साथी कार्यालय का उद्घाटन सैयद फैसल अली अच्छेलाल यादव सुरेश यादव अशोक सिंह चौहान चंचल सिंह आदि दर्जनों राजद नेताओं ने फीता काटकर किया। पताही बाजार समिति के प्रांगण में सभा को संबोधित करते हुए अच्छे लाल यादव और फैसल सैयद अली ने केंद्र में बीजेपी सरकार पर जमकर प्रहार किया इस मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता चंचल सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष अशोक सिंह चौहान, मोहम्मद कासिम, हम के नेता ध्रुव लाल मांझी, पताही जिला परिषद प्रतिनिधि श्याम सुंदर सिंह, रामेश्वर ठाकुर, अनवर आलम, भूषण यादव, उपेंद्र यादव, राजद के पूर्व प्रखण्डअध्यक्ष लालबाबू प्रसाद, अखिलेश प्रसाद सिंह,पताही प्रमुख प्रतिनिधि रंजन पासवान,उप प्रमुख कृष्ण कुमार सिंह, जिहुली मुखिया विकास कुमार सिंह, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।