




ब्रेकिंग/बिहार/मोतिहारी। पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि के गायघाट में अपराधियो ने एक हार्डवेयर व्यवसाई कमाता मिश्र को गोली मारी है। हार्डवेयर व्यवसाई को गंभीर स्थिति में इलाज हेतु भेज दिया गया है। तीन अपराधी अपाची बाइक पर सवार होकर आए और गल्ले पर बैठे व्यवसाई को गोली मार कर अपराधि तुरकौलिया की ओर भाग निकले। स्थानीय दुकानदार व राहगीरों द्वारा हो हल्ला करने पर अपराधियों ने फायरिंग करना शुरू कर दिए, तथा भागने में कामयाब हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौजूद होकर जांच पड़ताल में जुट गई है। तथा आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज को खंगालने में जुट गई है।