प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने करा दी, सुपारी किलर से पति की हत्या, तीनो गिरफ्तार।

0
708



Spread the love

बिहार/मोतिहारी। पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में एक महिला ने अपने प्रेम-प्रसंग के कारण पति की सुपारी देकर हत्या करवा दी है। इस मामले में महिला समेत उसके प्रेमी और सुपारी किलर को पुलिस ने गिरफ्तार कर तीनो को जेल भेज दिया है। इस मामले में पूछताछ में हैरान करने वाला खुलासा हुआ है। दरअसल यह घटना 20 मार्च 2025 की है। गढ़हिया थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति की सिरकटी लाश को पुलिस ने बरामद किया था। इस मामले में पुलिस ने जब वैज्ञानिक ढ़ंग से जांच शुरु की तो शक की सुई मृतक के पत्नी की ओर घुम गई। उसके बाद पुलिस ने पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सारी सच्चाई सामने आ गई। महिला का मृतक से दूसरी शादी थी। इससे पहले वाले पति को छोड़कर बंजरिया के सुरेश से शादी की थी। सुरेश पकड़ी दयाल में एक टावर कम्पनी में काम करता था। अपनी पत्नी व उसके तीन बच्चों के साथ पकड़ीदयाल में ही रहता था। टावर कम्पनी में काम करने वाले मनीष कुमार के साथ उसका प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। मोतिहारी पुलिस के अनुसार सुरेश दोनों के बीच बाधा बन रहा था। इसी कारण सुरेश को रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने प्लान बनाया। उसने अंकित दूबे नाम के एक अपराधी को तीस हजार में सुरेश की हत्या की सुपारी दे दी। पेशगी के रूप में बीस हजार रुपया अंकित दूबे को दिया। 19 मार्च की रात अंकित और मनीष मिलकर सुरेश को गढ़हिया थाना क्षेत्र के पुनास पुल के पास ले गए। उसकी गला काटकर हत्या कर दी। इसके अगले दिन ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने 20 मार्च को शव बरामद किया था। इस मामले में पुलिस ने जब अनुसंधान शुरु की तो पत्नी गिरफ्तार हुई। इसके बाद प्रेमी मनीष और सुपारी किलर अंकित दूबे गिरफ्तार हुए। जिसके बाद तीनों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here