पुण्यतिथि के अवसर पर कवि सम्मेलन सह सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ पुस्तक लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित।

0
227



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बाँका। बांका जिले के फुल्लीडुमर प्रखंड अंतर्गत मार्शल अकादमी खेसर के प्रांगण में रविवार को सेवानिवृत्ति प्राचार्य नाटककार कविता का लोकगीत के आकाशवाणी के कलाकार स्वर्गीय बैकुंठ बिहार के पुण्यतिथि के अवसर पर आज भव्य कवि गोष्ठी सांस्कृतिक कार्यक्रम कविता पाठ के साथ उनके स्वरचित कविताओं का लोकगीतों का गीति मंजरी किताबों का आज उपस्थित सभी जगह से उपस्थित कवियों के द्वारा उनके इस किताबों का विमोचन भी किया गया। आज के इस कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग दूर-दूर से आए कवियों का हास्य कवि श्रृंगार कवि का सुनने के लिए एवं लोकगीतों के कलाकार आए आकाशवाणी से अरविंद कुमार के लोकगीत सुनने को लेकर काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए एवं कवियों की कविता को सुनकर एवं आकाशवाणी के कलाकार अरविंद कुमार के तमाम सहपाठियों द्वारा तरह-तरह के लोकगीतों को गाकर लोगों को खूब हंसाया एवं स्वर्ग की बैकुंठ बिहार के द्वारा चित्र गीतों को गाकर लोगों को आकर्षित करने का काम किया गया आपके इस कवि सम्मेलन में प्रोफेसर मनजीत को कुमार किनवार प्रियंका रानी मिश्रा विकास सिंह गुलाटी सुधीर प्रोग्रामर केदारनाथ पंडित मोनू चौधरी कुमार गौरव जय कृष्ण कुमार मनीष कुमार इसके साथ ही अन्य कई भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे यह कार्यक्रम सहित परिषद खेसर के द्वारा कर गया पूरे कार्यक्रम का संचालन साहित्य परिषद खेसर सदस्य राम जी चंद्र के द्वारा किया गया कार्यक्रम का अध्यक्षता समाजसेवी गोपाल प्रसाद सिंह के द्वारा किया गया।

जबकि इस कार्यक्रम में कवि अशोक प्रसाद भगत कवि बस की प्रसाद भगत स्वर्ग की बैकुंठ बिहार के डॉक्टर पुत्र साकेत बिहारी शरण के साथ-साथ पूरे परिवार इस कार्यक्रम में उपस्थित थे सुबह 10:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक यह कार्यक्रम चला रहा कवियों की कविता एवं लोकगीतों की धूल को सुनकर सब लोग हंसते और खिलखिलाते रहे कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी गोपाल प्रसाद सिंह अशोक भगत रामानंद यादव रामानंद डीआर सकेत बिहार सारण सभी के संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करते हुए उद्घाटन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here