




बेतिया/मोतिहारी। आर्केस्ट्रा में फायरिंग करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए पूछ ताछ के बाद जेल भेज दिया है। गिरफ्तार युवक के पास से हथियार, कारतूस, चाकू व मोबाइल भी बरामद किया है।गिरफ्तार युवक पूर्वी चम्पारण अरेराज नगर पंचायत वार्ड 11 का छोटू कुमार बताया जा रहा है। गिरफ्तार युवक के निशानदेही पर गिरफ्तार व्यक्ति के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुटी हुई है। उक्त कार्यवाही अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में अरेराज थाना अध्यक्ष विभा कुमारी ने की है।