सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट..
बिहार/बाँका। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी फुल्लीडुमर नवीन कुमार प्रखंड के सभी पंचायतों के जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को निर्देश देते हुए बताया की राशनकार्ड में अंकित लाभुकों का आधार सिंडीग का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाय इस बात की जानकारी देते हुए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नवीन कुमार ने यह भी बताया कि 30 दिसंबर 2024 तक किसी भी स्तर पर राशन कार्ड धारी लाभुकों का अपना अपना ई केवाईसी अपने निकटतम पी डी एस दुकान पर जाकर निश्चित रुप करा लें अन्य था जो लाभुक समय सिमा के अंदर अपना ई केवाईसी नहीं करेंगे वे से लाभुक का नाम राशनकार्ड से हटा दिया जाएगा इसके पश्चात उन्हें राशन लाभ से वंचित कर दिया जायगा प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड में लगभग 80% राशनकार्ड में अंकित लाभुकों का ई केवाईसी का कार्य किया जा चुका है शेष 20%लाभुक यदि 30 दिसंबर तक ई के वासी नहीं कराएंगे तो वे से लाभुकों का नाम राशन कार्ड से हटाते हुए लाभ से वंचित कर दिया जाएगा।