सफरुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट…
बगहा/मधुबनी। वाल्मीकिनगर की बेटी तथा मधुबनी की बहु ने गुरुवार के रात्रि सप्ताह के अंत में रामलीला का फीता काटकर मंचन किया. इस दौरान मधुबनी प्रखंड प्रमुख विजया सिंह मंच से बोलते हुए कहा कि वाल्मीकिनगर की बेटी तथा मधुबनी की बहु वाल्मीकि के तपोभूमि पर बसे हमारे गार्जियन तुल्य अभिभावकों को मेरा सर्वप्रथम अभिवादन स्वीकार करें . मधुबनी गंडक नदी के किनारे आज से 25 वर्ष पूर्व से ही यहां के गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा यज्ञ के साथ साथ रामलीला तथा रास लीला का आयोजन करना धार्मिक ख्याल से बेहतरीन पहल है. जो इसका वर्णन नहीं किया जा सकता है. यहां तक कि इस अमावश्या तिथि के स्नान के शुभ मुहूर्त में यूपी बिहार तथा नेपाल के तीर्थयात्रियों का यहाँ पर स्नान करना इस धरती की महानता है. इससे भी बढ़कर महानता उन लोगों की है. यज्ञ की जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते आ रहे हैं. इस दौरान मेले तथा यज्ञ की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए धनहा थाना की पुलिस को बहुत बहुत धन्यवाद दिया जाता है. इस दौरान भाजपा नेता धनजंय पांडेय संतोष मिश्रा, उप प्रमुख बिरगुन गद्दी, मुन्ना कुशवाहा बासदेव साह तथा अन्य सभी बीडीसी जनप्रतिनिधियां मौजूद थे.