मधुबनी से सफरुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट……
बगहा/मधुबनी। बगहा अनुमंडल अंतर्गत मधुबनी प्रखंड क्षेत्र के कठार पंचायत के जीरा भवानी स्थान के पास आग लगने से एक दुकान जलकर राख हो गया है। हुई आग लगी में हजारों रुपये का नुकसान होने की अनुमान है। घटना शुक्रवार की रात की है। जानकारी के अनुसार रामशंकर कुशवाहा उक्त जगह पर चाय पकौड़ी का दुकान चलाते थे। जो गरीबी की हालत से गुजरते हुए जीविकोपार्जन के लिए चाय पकौड़ी का दुकान चलाते थे शुक्रवार की देर रात दुकान बंद कर रामशंकर कुशवाहा अपने घर धवहिया चले गए। सुबह जब करीब छ बजे स्थानीय लोगो द्वारा सूचना मिली की आपका दुकान जल गया है। सूचना मिलते ही रामशंकर कुशवाहा दुकान पर पहुचे तो दुकान जलकर खाक हो चुका था। दुकानदार रामचंद्र कुशवाहा ने बताया कि, दुकान में रखा मिठाई का सामान, चौकी, आदि सहित करीब 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। आगलगी कैसे हुई है इसकी जानकारी नही मिल सकी है। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना थाना को दे दी गई है। आगलगी की घटना के संबंध में धनहा प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिला है मामले की जाच की जा रही हैं।