बैंक कर्मी और सीएसपी संचालकों के साथ थानाध्यक्ष ने की बैठक।

0
52



Spread the love

जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह

बेतिया/वाल्मीकिनगर:- वाल्मीकिनगर थाना के प्रांगण में थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमर की अध्यक्षता में रविवार की दोपहर बैंक एवं सीएसपी संचालकों के साथ एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में थाना क्षेत्र के लगभग एक दर्जन सीएससी संचालकों एवं बैंक कर्मियों ने हिस्सा लिया। बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमर ने कहा कि सभी सीएसपी संचालक राशि लाने व ले जाने के क्रम में थाने को सूचित करें ताकि उन्हें सुरक्षा दिया जा सके।बैठक के दौरान थानाध्यक्ष ने सभी ग्राहक सेवा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा एवं लोहे का ग्रिल लगाने के लिए संचालकों को सख्त निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि 3 महीने के अंदर यह हमारी दूसरी बैठक है। दिशा निर्देश देने के बावजूद अभी कई ऐसे सीएससी संचालक हैं जिन्होंने अब तक गेट ग्रिल, एवं सीसीटीवी कैमरा नहीं लगवाया है। यह सुरक्षा के लिहाज से ठीक नहीं है। थानाध्यक्ष ने बैठक में उपस्थित सभी सीएसपी संचालकों एवं बैंक कर्मियों को बताया कि आपकी सुरक्षा हमारे लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने बैंकों की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि बैंकों में उत्पन्न समस्याओं के समाधान के लिए वे कृतसंकल्पित हैं। अगर बैंकों में किसी भी प्रकार की समस्याएं व अपराधिक घटनाओं की आशंका हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। थानाध्यक्ष ने सभी बैंक प्रबधंकों को अपने स्तर से सुरक्षा प्रदान करने का भरोसा दिलाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here