



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। बांका जिले के फुल्लीडुमर थाना की पुलिस के द्वारा कोर्ट का आदेश को पालन करते हुए थाना क्षेत्र के नगरडीह गांव में कांड संख्या 301 वर्ष 2025 के दो नाम जद अभियुक्त सिंटू कुमार वो बृजेश कुमार दोनों पिता दयानन्द पंजीयारा साकीन नगरडीह थाना फुल्लीडुमर जिला बांका के घर पर गोलाई दिलाते हुए इश्तहार चिपकाया गया था इसके बाबजूद भी पुलिस की काफी दबिश के कारन ही अभियुक्त के द्वारा 5 दिसंबर को फरारी अभियुक्त के द्वारा कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया गया है इस बात की जानकारी फुल्लीडुमर थाना के थाने दार गुलशन कुमार के द्वारा दिया गया है ।










