



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। बांका जिला अंतर्गत फुल्लीडुमर प्रखंड के मुख बाजार के के कूछ दुरी पर सत्संग भवण के समीप बिजली पैदा से कट कर गिरे पड़े धारा प्रवाहित तार के चपेट में चारा कर रहे एक दुधारू पशु भौंस की मौके पर ही दर्द नाक मौत हो जाने के कारन कुछ देर के लिए गांव के पास अफरा तफरी मच गया इस संबंध में पशुपालन कर्ता धर्मेन्द्र यादव पिता आनंदी यादव के कलावे और भी ग्रामीण भुनेश्वर तांती फुल्लीडुमर निवासी ने जानकारी देते हुए बताया की एक दिन पूर्व से ही शनिवार को ही सत्संग भवन के पास 440 वोल्ट का तार बिजली पोल पर से कट कर गिरा पड़ा था इसकी जान कारी भी विधुत आपूर्ति शाखा फुल्लीडुमर के कर्मी को दिया भी गया था इसके बाबजूद भी इस ओर ध्यान नहीं दिये जाने के कारन ही दुधारू पशु भौंस की जान चली गयी है इस घटना से पशुपालकों को राज्स्व की बहुत बड़ी छती हुई है ।इस संबन्ध में विधुत आपूर्ति शाखा फुल्लीडुमर के कनीय अभियंता अभिषेक पासवान ने बताया की मामले की जांच कर नियमानुकूल पीडीत पशुपालकों को विभागीय सरकारी सहायता दिलाने को लेकर हर संभव प्रयास कराई जायेगी ।इस घटना को लेकर ग्रामीणों के कलावे पशुपालकों में काफी नाराज़गी है कहना था की जानकारी रहने कू बाबजूद भी घटना के पूर्व अगर तार को जोड़ दिया होता तो यह घटना नहीं होती इस लापरवाही से किसी र का जान चला गया होता तो किया होता ।










