



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। बांका जिला के फुल्लीडुमर थाना पुलिस के द्वारा शराब पिने बालों के विरुद्ध चलाए गए अभियान में दो शराबी को गुप्त सुचना पर गिरफ्तार करने में सफलता पाई गयी है इस दौरान थाना अध्यक्ष गुलशन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है की शराब फिक्र हंगामा करने बालो में से शंभू गंज थाना क्षेत्र के कस्वा गांव निवासी धनंजय शर्मा जिसकी दुसरा शराबी हथिया पाथर गांव निवासी प्रीतम कुमार यादव बताया गया है कसवा गांव निवासी कै कुमार पूर गांव के पास से शनिवार कू रात्रि गसति के दौरान गिरफ्तार किया गया है जबकि दुसरे शराबी को हथियापाथर गांव के ही पास से गिरफ्तार कर लिया गया है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर में जांच के दौरान ही शराब पीने की पुष्टि हुई है पुलिस के द्वारा आगे की कार्यवाही करते हुए जूर्माना हेतु बांका न्यायालय भेज दिया गया है।










