




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। खेसर थाना क्षेत्र खेसर रामसरिया मुख्य सड़क दसुआ नहर पुल पर दो अज्ञात मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई खेसर से रामसरिया जाने वाली मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे एक 45 वर्षी है सूरज कुमार यादव का पैर टूट गया और वह गिर पड़ा यह स्थिति देखते ही दोनों मोटरसाइकिल चालक अपने-अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गया गिरे हुए व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने मदद की थाना अध्यक्ष बलवीर कुमार को जानकारी होते ही जख्मी सूरज कुमार यादव को चिकित्सा हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर पहुंचाया गया और और सूरज कुमार से परिजनों की मोबाइल नंबर लेते हुए सूचना दे दी गई उधर सूरत कुमार का चिकित्सा करते हुए बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल बांका भेज दिया गया है वहीं थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण ने बताया कि उक्त जख्मी व्यक्ति कटोरिया थाना क्षेत्र किनारा बरन गांव का रहने वाला था जो अपने साथियों के साथ खेसर इलाके के किसी गांव में अपने रिश्तेदार के यहां आकर वापस घर जा रहा था इसी दौरान दसुआ नहर पुल पर घटना हो गई जी मोटरसाइकिल पर जख्मी सूरज कुमार यादव बैठा हुआ था वह चालक इन्हें छोड़कर अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गया