




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। फूली डूमर थाना क्षेत्र के पथडडा गांव निवासी रुपेश यादव पिता भावेश यादव पर कांड संख्या 205 वर्ष 2025 दर्ज था जो पुलिस के दर से फरार चल रहा था सूचना प्राप्त होते ही थाना अध्यक्ष बबलू कुमार द्वारा रुपेश यादव को रविवार के रात्रि गिरफ्तार कर लिया गया जिसे सोमवार को कानूनी प्रक्रिया करते हुए पुलिस सुरक्षा में बांका न्यायालय भेज दिया गया है।