




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। प्रखंड के खेसर पंचायत अंतर्गत खेसर जिलानी मुख्य पथ से गुजरने वाली मेहतर टोला होते हुए विश्वकर्मा ओला जाने वाली ग्रामीण सड़क के बगल में यह आर्य कोचिंग सेंटर के नाम पर वर्ग एक से छह वर्ग तक विद्यालय चलाया जा रहा है जो शिक्षा विभाग से पंजीकृत नहीं है जानकारी होगी विद्यालय के संस्थापक जयकांत सिंह एवं शिक्षिका सोनी सिंह से जानकारी लेने पर बताया गया कि यह विद्यालय पंजीकृत नहीं है सरकारी विद्यालय के नामांकित बच्चे ही पठन पाठन करने को लेकर आते हैं विद्यालय संस्थापक एवं शिक्षिका सोनी सिंह के द्वारा बताया गया की विद्यालय में कल साथ शिक्षा का है जो इंटर और बि ए पास है एवं डीएलएड तथा b.ed प्रशिक्षण प्राप्त है जानकारी होगी विद्यालय का भवन कपड़ा एवं इन्वेस्टर का छावनी है जो काफी नीचे रहने के कारण गर्मी के मौसम में नोनीहाल छोटे बच्चे को काफी परेशानी होती है छोटे-छोटे कमरे में काई वर्ग चलाए जाते हैं इसके साथ ही एक ही कमरे में दो-दो वर्ग की पढ़ाई की जाती है विद्यालय में पूर्ण रूप से 9 शौचालय की व्यवस्था है ना अन्य प्रकार की कोई सुविधा इस संबंध में विद्यालय के संस्थापक जयंत सिंह ने बताया कि इसी तरह व्यवस्था में विद्यालय चलता है बच्चों के अभिभावक ही सरकारी विद्यालय में नामांकन करते हुए मेरे विद्यालय में पढ़ाई करते हैं इन्होंने यह कहा कि बच्चों के अभिभावक का कहना है कि सरकारी विद्यालय में पढ़ाई नहीं होती है दूसरी तरफ इस संबंध में जब प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज प्रभाकर को जानकारी दी गई तो उन्होंने बताया कि मेरे संज्ञान में यह बात नहीं थी अब संज्ञान में आया है तो निश्चित तौर पर जाटों प्रांत आगे की कार्यवाही की जाएगी।