



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। बांका जिला अंतर्गत फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के चोन्हाबथान गांव में दिल्ली पुलिस को सहयोग करते हुए कांड के एक अभियुक्त शमशाद को गीरफदार करने में सफलता पाई गयी है। थानाध्यक्ष गुलशन कुमार ने बताया कि चोन्हाबथान गांव निवासी शमशाद दिल्ली से बड़े सहयोग में किसी बड़े घटना के अभियुक्त थे जिसे दिल्ली पुलिस ढुंढ रही थी पुर्न पता लगने पर फुल्लीडुमर थाना पहुंचे हुए थे जिसे सहयोग करते हुए गिरफ्तार करते हुए साथ लगा दिया गया है दिल्ली की पुलिस लिखीत कार्यवाही करते हुए साथ ले गयी है ।










