



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। बांका जिला अंतर्गत फुल्लीडुमर प्रखंड क्षेत्र फुल्लीडुमर पंचायत के टेंगपाजा गांव के खेल मैदान में विगत दो दीवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का खेल आर एस सी टेंगपाजा कुर्माटांड के द्वारा कराया जा रहा था शुक्रवार को दो टिम बसमता बैंसी एवं मंजूरा टिम के साथ फाईनल मैच खेल खेला गया। फाइनल मैच प्रारंभ के पूर्व बेलहर विधानसभा के एनडीए विधायक मनोज यादव एंव कमीटी के अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष के संयुक्त से फिता काटते हुए उद्घाटन किया गया साथ ही विधायक के द्वारा फुटबॉल को जोरदार पैर से मारते हुए खेल प्रारंभ किया गया एक घंटा खेल के दौरान बसमता बैंसी के टिम द्वारा जीत हासिल करते हुए मंजूरा टिम को पराजित करने में सफलता पाई इस दौरान विजेता टिम बसमता बैंसी को कमेटी की ओर से विधायक मनोज यादव के करकमलों के द्वारा 20 हजार नगद रासी दिलाया गया वहीं उप विजेता टिम को 14 हजार नगद रासी दिलाया गया ।इस दौरान खेल मैदान में उपस्थित कमेटी के लोगों को खेल मैदान में उपस्थित सभी खेल प्रेमीयो को साथ में दोनों टीम के खेलाडियो को संबोधित करते हुए कहा कि विहार सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री नितीश कुमार के द्वारा किसी भी प्रकार के खेल को काफी प्रोत्साहित किया जा रहा है खेल जगत में अच्छे मुकाम हासिल करने वाले खिलाड़ियों को सरकार सिधे सरकारी नौकरी दे रही है साथ ही यह भी बताया गया की खेल खेलने से सारिरीक,और मानसिक रूप से खेलाडी तंदुरुस्त रहते हैं। इन्होंने रह भी कहा की पूरे विधान सभा क्षेत्र में जहां जहां भी खेल मैदान है उसे हम अपने काल में बहुत सुंदर और हाइटेक बनाने का काम करेंगे ताकी यहां के नौजवानों को एवं खेल से रुची रखने बाले खेल प्रेमियों को हर खेल के प्रति जागरूकता जागे और आगे बढ़ते हुए क्षेत्र का नाम राज्य स्तर पर रौशन करने का काम करें।

इस मौके पर विधायक मनोज यादव के साथ कैथा पंचायत के मुखिया सह प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष चन्दन कुमार, कमीटी के अध्यक्ष लालू टुडू, सचिव प्रमोद मुर्मु, कोषाध्यक्ष रघुनाथ किस्कू के अलावे भितीया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्रर जुनियर, समिति सदस्य जयराम मरंडी,लखन लाल देव, राजकुमार दास ,लोकनाथ यादव ,हिरदय मुर्मू,अशोक यादव,राजेश गुप्ता, मुखिया साइमन मरांडी,निलेश यादव, रामानन्द यादव,दिलीप यादव,कुणाल भगत सन्नी भगत,देवानंद यादव,मजनू सिंह, मन्नू यादव,आनंद पंजीयारा,रामनरेश सिंह ,संजय पंडित,रंजय यादव,बुल बुल रजक , कांग्रेस यादव ,के कलावे भी काफी संख्या में कार्यकर्ता एवं खेल प्रेमी खेल मैदान में उपस्थित थे।










