वाल्मीकि नगर में खुलने जा रहा है वाटर पार्क, पर्यटकों को गर्मी में मिलेगा राहत।

0
44



Spread the love

जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,

बेतिया/वाल्मीकिनगर:- वाल्मीकिनगर आने वाले पर्यटकों के लिए गर्मी में राहत पहुंचाने वाली खबर है। वाल्मीकिनगर में पहली बार होटल एलिफेंटा पीट परिसर में वाटर पार्क का निर्माण शुरू हुआ है। इसके शुरू होने से यहां के लोगों को गर्मी में राहत गर्मी की छुट्टियों में बच्चे और युवा इसमें खूब फन और मस्ती करेंगे। इस वाटर पार्क का निर्माण बड़े पैमाने पर किया जा रहा है।

दरअसल, वाल्मीकिनगर में वाटर पार्क नहीं होने से यहां के लोग गर्मियों में खुद को कूल-कूल रखने के लिए भैरहवा (नेपाल) जाते थे। इसके कारण उन्हें दोगुना खर्च उठाना पड़ता था, लेकिन अब वाल्मीकिनगर में वाटर पार्क बनने से इसका आनन्द लिया जा सकता है। साथ ही, उन्हें पैसों की बचत भी होगी । इस वाटर पार्क में सभी उम्र के लोगों के मनोरंजन का पूरा ख्याल रखा गया है। यहां किड्स प्ले एरिया, वाटर स्लाइड, स्विमिंग पूल, फ्लोराइडर, किड्स पूल, एलिफेंट हाउस, वेव पूल, स्प्रे गन्स, किड्स वाटर स्लाइड्स, स्मॉल स्लाइड्स और हाई-स्पीड स्लाइड्स इत्यादि चीजों को रखा गया है। यहां एक बार में एक हजार लोगों के इन्टरटेन की क्षमता है। जो अपने आप में बड़ी बात है। इस बाबत होटल एलीफेंटा पीट के संचालक आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि यह वॉटर पार्क जिस स्थान पर बनाया जा रहा है वह प्राकृतिक दृष्टि से भी बहुत अच्छा क्षेत्र है। वाटर पार्क को मौजूदा दौर की सुविधाओं और इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के अनुसार डिजाइन किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट से वीटीआर पर्यटन को निश्चित रूप से बड़ा लाभ मिलेगा। इसके अंदर फूड कोर्ट और एक्सेस रोड्स के लिए खूबसूरत डिजाइन तैयार की जा रही है। इसमें सुरक्षा, हाइजीन और क्राउड मैनेजमेंट यानी की भीड़ के नियंत्रण पर भी विशेष ध्यान रखा जाएगा।

पर्यटकों को सुविधाजनक लोकेशन मिलेगी

इस बाबत प्रोजेक्ट इंजीनियर कमलेश्वर प्रसाद ने बताया कि
यहां पर्यटकों को पहुंचने में कोई असुविधा नहीं होगी।‌वॉटर पार्क में स्लाइड्स, थ्रिलिंग राइड्स और किड्स फ्रेंडली जोन भी बनाए जाएंगे। वाटर पार्क तक पहुंचाने के लिए कनेक्टिविटी का भी खास ध्यान दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here